Tuesday, June 2, 2020

पूर्व प्रधानाचार्य  नरेश चंद्र भटेले बने परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के संरक्षक

 इष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया
  

पत्रकार:-प्रशान्त यादव 
                                  
 करहल परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील"सम्राट" ने परशुराम सेवा समिति का 30 सदस्यीय संरक्षक मण्डल घोषित कर दिया है । जिसमे करहल निवासी पूर्व प्रधानाचार्य नरेशचंद्र भटेले को संरक्षक बनाया गया । पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले को संरक्षक बनाये जाने पर उनके शुभ चिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।


 

No comments:

Post a Comment