पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- वैश्विक महामारी कोरोना 19 के खिलाफ व जरुरतमंदो की मदद जारी रहेगी,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर अजीत सिंह पूर्व नामित पार्षद नगर निगम लखनऊ द्वारा लाकडाउन की घोसणा उपरांत से अपने कार्यालय परिसर मे कम्यूनिटी किचन सेंटर खोलकर लगातार 500 सौ परिवारो को चिन्हित कर जो कि ऐसे लोग है जिनके पास न तो कोई संसाधन और न ही कोई उनकी मदद सरकार द्वारा प्राप्त हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अजीत सिंह द्वारा अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार कोई भूखा न सोये व नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर बालागंज वार्ड के विभिन्न मोह्ल्लो ,हरिनगर ,कुम्हारन टोला,रस्तोगी नगर,पुराना तोपखाना,बरावनकला,बरावन खुर्द,सेक्टर पी,अश्र्य्हीन कालोनी,गौशला रोड,जैसे मोहल्ले के परिवारो को पका हुआ भोजन कच्चा राशन नगद रुपए गैस सिलेंडर इत्यादि देकर लगातार जन सेवा की जा रही है जो लगातार लगभग 65 वे दिन भी जारी है आगरा एक्सप्रेसवे पे प्रवासी मजदूरो व जरुरतमंदो को भोजन के पैकेट व पानी की बोतल बाटी गई ऐसे मे श्री सिंह द्वारा बताया गया कि पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मेरा सौभाग्य है कि उनके दिशा निर्देश का अछरश: पालन करुँ जब तक प्रभू इच्छा होगी प्रयास व कार्य जन सेवा जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment