Wednesday, June 10, 2020

पिनाहट में विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूल कर की आत्महत्या






थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला खटीक टूला का मामला 

पिनाहट मंगलवार दोपहर को पिनाहट कस्बे के मोहल्ला खटीक टूला में विवाहिता ने ग्रह कलेश के चलते फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

     जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी 35 वर्षीय संध्या की शादी 8 वर्ष पूर्व थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला खटीक टूला निवासी 38 वर्षीय आशीष खटीक पुत्र रामसेवक के साथ हुई थी ।मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गृह क्लेश से तंग आकर संध्या ने कमरे के अंदर  पंखे पर फांसी के फंदे पर झूल गई ।जब परिजनों ने महिला को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा ।तो उनके होश उड़ गए ।वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। राजीनामे के बाद डेढ़ वर्ष पूर्व ही महिला अपनी ससुराल आई  थी। महिला के 2 बच्चे भी हैं ।1 पुत्र व एक पुत्री भी है ।पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था।


 

 



 



No comments:

Post a Comment