Wednesday, June 10, 2020

पिनाहट में सगाई कार्यक्रम से बाइक हुई चोरी, थाने में दी तहरीर 






पिनाहट ।कस्बा में पिनाहट आगरा रोड पर नेहरू पब्लिक स्कूल के पास से सगाई कार्यक्रम से अज्ञात बाइक चोर अपाचे बाइक चोरी कर ले गए।पीड़ित ने थाना पिनाहट में तहरीर दी है। 

    जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव खेरिया सिकतरा निवासी बंटू पुत्र राजेंद्र सिंह 8 मई दिन सोमवार दोपहर करीब 2 बजे थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट आगरा मार्ग पर नेहरू पब्लिक स्कूल के पास अपनी बहन के लड़के की सगाई के प्रोग्राम में आया हुआ था। और दिल्ली नंबर की अपनी अपाचे बाइक नीचे खड़ा कर कार्यक्रम में अंदर चला गया ।कार्यक्रम खत्म कर जब 4 बजे वापस निकला तो अपाचे बाइक गायब मिली। पीड़ित ने थाना पिनहट में अज्ञात चोरों के खिलाफ  बाइक चोरी की तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है तहरीर आ गई है। मामले की जांच की जा रही है ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment