Wednesday, June 3, 2020

 पिनाहट में होम क्वॉरेंटाइन किए गए कोरोना संक्रमित महिला के परिजन ,सैंपलिंग के लिए नहीं पहुंची टीम, परिजनों में आक्रोश




पिनाहट। थाना पिनहट क्षेत्र के गांव अमर सिंह पुरा में एक महिला कौराना पॉजिटिव पाई गई है ।महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है ।पुलिस ने गांव को सील कर दिया है ।और महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही संक्रमित महिला के परिजनों के सैंपल नहीं लिये गये हैं । जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है ।परिजनों ने सैंपलिंग की मांग की है ।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कागजी खानापूर्ति कर लौट आई है।

      जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव अमर सिंह पुरा निवासी 42 वर्षीय महिला को परिजन रसोली के ऑपरेशन के लिऐ 28 मई को आगरा ले गए थे ।शांति मांगलिक हॉस्पिटल की तरफ से महिला का चेकअप कराया गया तो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।महिला की रिपोर्ट गांव में हड़कंप मच गया है ।महिला की रिपोर्ट करना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को एसडीएम बाह अब्दुल बासित ,सीओ पिनाहट हरिश्चंद्र टमटा ,थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे। और महिला के परिजनों से जानकारी ली । उनकी हिस्ट्री लेने के बाद परिजनों को हम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। 6 महिला 4 पुरुषों सहित 10 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है ।वहीं परिजनों ने मांग की है कि सभी की सैंपलिंग कराई जाए। वही सभी परिजनों की सैंपलिंग न कराएं जाने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार का कहना है कि मेरी जानकारी में नहीं है कि आगरा से टीम सैंपलिंग के लिए आई है या नहीं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment