पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल - परिवार जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ रवि यादव और औऱ भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अनुकल्प ठाकुर के नेतृत्व में करहल नगर के सुभाष गेट और बजरिया में दुकानदारों को मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराए और सरकार के कार्यक्रम के पत्रक वितरण कर सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।जिसमें पार्टी के समस्त पदाधिकारी मनोज कश्यप,मोहम्मद आसिफ़, मयंक राठौर,सुमित चंदेल,धर्मेंद्र यादव आकाश वर्मा समेत भाजपाइयों ने परिवार संपर्क अभियान का किया समापन।
No comments:
Post a Comment