लालगंज (संवाददाता) लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सिरसा वीरन पंचायत में पांच महीने बीत जाने के बाद भी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार नही मिलने से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भुवन कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को आवेदन दिया है.
दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने लिखा है कि सिरसा विरन पंचायत से पांच महिने पुर्व मुझे पंचायत के जनता द्वारा मत प्रदान कर मुझे विजयी बनाया गया था.और लालगंज विडियो राधारमण मुरारी द्वारा सार्टिफिकेट भी दिया गया था.लेकिन आज चुनाव का पांच महीने बीत जाने के बाद भी मुझे पैक्स का प्रभार नहीं मिला है.जिससे ग्रामीण मतदाताओं और उपभोकतायो में आक्रोश और नाराजगी है.सांथ ही सरकारी नियमो का पालन भी नही हो रहा है.सांथ ही पैक्स मेम्बरो में भी नाराजगी है.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को प्रभार दे दिया जाता तो आज लाभुकों के बिच आक्रोश का माहौल नहीं होता.और सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्य भी किया जाता.जिलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द मुझे पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार दिया जाए जिससे समाज के बीच समाजिक कार्यो पैड खड़ा उतर सकूं.और अपने पद पर कायम रहा सकूं।
No comments:
Post a Comment