अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर: बाराबंकी में अचानक मौसम बदला मिजाज ठंडी हवाओं कड़क बिजली चमक के साथ हुई मूसलधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ जिले में कई स्थानों पर एक साथ हो रही थे मूसलधार बारिश की वजह से किसानों की मेंथा की फसल बर्बाद होने की आशंका सनिवार को दोपहर के बाद मौसम में आए अचानक परिवर्तन के तहत आंधी तूफान एवं मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी काफी देर तक चलता रहा और
व्यस्त रहा इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई और लोग अपने घरों कैद होने पर मजबूर हो गए हल्की मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही इसकी सूचना दी जा चुकी थी बदलते मौसम के इस बदलते करवट और तेज के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश हुई कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए तथा कुछ लोग के दुकानों वह मकानों में लगे टीन के सेठ भी उड़कर दूर जा गिरे इस दौरान कहीं से भी जान माल खान की सूचना नहीं मिल सकी है वही बाराबंकी के किसानों का कहना है नुकसान तो बहुत हुआ है लेकिन हमारी मेंथा की फसल को कीड़े खा रहे थे अचानक तेज हवाओं के साथ किसानों का बहुत नुकसान हुआ है
No comments:
Post a Comment