Monday, June 8, 2020

मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने करुणा योद्धाओं का किया सम्मान




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ कोरोना काल मे लोगो तक हर खबर पहुंचाने की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले स्वतंत्र हित अखबार के चौक क्षेत्र के संवादाता राहुल गुप्ता को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया रविवार को सांसद कौशल किशोर ने उन्हे ये सम्मान दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किये बगैर एक पत्रकार जिस तरह लोगो की समस्यों को जन जन तक पहुंचा कर उनके निस्तारण का प्रयास करता है वो काबिले तारीफ है।पत्रकार जय त्रिपाठी,राजेश दुबे,पवन वर्मा और मयंक पांडेय को भी सार्टिफिकेट के माध्यम से कोरोना वरियर्स का सम्मान दिया गया।इस मौके पर सांसद कौशल किशोर के साथ विमल चौधरी,दिपाली तिवारी,ओ पी चतुर्वेदी,महेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे।


 




 

No comments:

Post a Comment