पांडेश्वर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मेटलधौड़ा इलाके में गरीबों के बीच भोजन वितरण किया गया। यहां विधायक जितेंद्र तिवारी ने भोजन परोस कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कुछ लोग अपने परिवार से बाहर समाज के बारे में सोचते हैं, जैसे-जैसे लोगों के मन में यह भावना उत्पन्न हो कि हमारा परिवार बड़ा है। जिस इलाके में आप रहते हैं, तब आपके मन में इच्छा होती है कि समाज के लिए कुछ किया जाए। ईश्वर के प्रति आभारी हूं कि आप लोगों के मन में यह भावना आयी। ईश्वर ने जो दिया है उसे हम लोग मिल बाँटकर खाएंगे। ईश्वर ने जो हमें दिया है उसे हम लोग मिल बाँटकर खाये। यही बड़ी सोच होती है। जो आयोजन किया गया। उसके लिए आपको बधाई देता हूं। इससे इलाके में भाईचारा बढ़ेगा। एक दिन के भोजन से किसी की समस्या समाप्त नहीं होगी, लेकिन लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा। धीरे-धीरे लोग दूसरे के दुख को देखकर भी दुखी होंगे और लोगों की मदद की भावना बढ़ेगी। दुख सुख मिलकर बाटेंगे, दुख के समय अगर कुछ लोग आपके साथ खड़े होते हैं तो यही बड़ी बात है। करोना महामारी के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री हर आदमी का दुख दर्द बांटने का प्रयास कर रही हैं। लोगों की मदद कर रही हैं। विभिन्न स्तर से मदद कर रही हैं, जिस तरह से वह कार्य कर रही हैं, उनसे सीख लेकर उनके आशीर्वाद से उनसे नसीहत लेकर बड़ी संख्या में युवा साथी तैयार हो गये हैं, दीदी की तरह ही इलाके की जनता की सेवा करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे इससे भाईचारा और बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment