समस्तीपुर (संवाददाता) । जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मेघावी छात्र जो चार सौ (400) या चार सौ (400) से ज्यादा अंक लाया हैं उनको प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को रामचन्द्रपुर अंधैल एवं आर०एल० महतो बी०एड० कॉलेज के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आर० एल० महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज के द्वारा किया गया। वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा बिहार प्रदेश के महामंत्री नीलम देवी उपस्थित थी। इस समारोह में कई छात्रों, शिक्षकों एवं आर०एल० महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन में लगभग 80 छात्र व 15 शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि उम्र के इस नाजुक दौर में जो व्यक्ति कष्टप्रद जीवन को अपना कर्तव्य मानता है, भविष्य में उज्ज्वल जीवन का पुरस्कार उसे ही प्राप्त होता है। उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों को अच्छे अंक के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी होना चाहिए। वहीँ भाजपा के बिहार प्रदेश महामंत्री नीलम देवी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में और कठिन परिश्रम करने की सलाह दिया। इस कार्यक्रम मौके पर विशिष्ट अतिथि दलसिंहसराय के अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार एवं सम्मानित अतिथि समस्तीपुर के पूर्व बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सकल महतो, समस्तीपुर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेश कुशवाहा, शिक्षक सुदर्शन कुमार चौधरी, प्राचार्य डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० विवेक दत्त, डॉ० राम कुमार रमण, प्रो० निर्मल कुमार चंचल, प्रो० निधि नंदा, प्रो० राधे श्याम झा, प्रो० सविता कुमारी, प्रो० स्मिता कुमारी, प्रो० दीपा कुमारी, प्रो० मुकेश कुमार राय, प्रो० योगेश कुमार सहित इत्यादि लोग सरकार का निर्देश का पालन करते हुए उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment