Tuesday, June 2, 2020

मंदिर के परिसर में उड़ाई गई सोशल डिंटेंसी की धज्जियां 

राजापाकर (वैशाली)(  संवाददाता)  प्रखंड के सीमावर्ती सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा स्थित बाबा बसावन भूइयां स्थान पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है। सोमवार को  गंगा दशहरा के अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया। अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं के मना करने के बाद भी श्रद्धालु नहीं माने। वही मंदिर का कपाट बंद पाया गया। लेकिन श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में अनेकों जगहों पर दूध चढ़ाया और पूजा अर्चना की । जब श्रद्धालुओं से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि हम ईश्वर में आस्था रखते हैं। मंदिर का कपाट बंद है फिर भी हमने  श्रद्धा से मंदिर परिसर में ही दूध चढ़ाकर बाबा की पूजा अर्चना की है।जिससे  मन को शांति मिली है। वहीं  सदर थानाध्यक्ष व बरांटी ओपीध्यक्ष को फोन कर सूचित किया गया। किंतु  प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए।  इस अवसर पर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में मीना बाजार परचून की दुकान मिठाइयां व खिलौने की दुकान  सजी हुई देखने को मिली। जहां ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई थी। बहरहाल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।


No comments:

Post a Comment