Monday, June 8, 2020

मानक  के वितरित हो रहा खरंजा निर्माण कार्य वही मजदूरों का पैसा हड़पने पर सचिव पर लगाया आरोप






मौदहा (हमीरपुर) जहां एक ओर पूरा देश कोविड-19 कोरोना से जंग लड़ रहा है । वहीं सरकार ने  अन्य प्रांतों से लौटे  अपने गांव लौटे  प्रवासी मजदूरों को आर्थिक तंगी से राहत देने के लिए  पंचायतों में निर्माण कार्यों को प्रगति दे मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के सख्त आदेश दिए हैं वही कुछ सचिव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। अनलॉक का फायदा उठाकर ग्राम पंचायतों में घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा इससे मानकों के विपरीत खुलेआम यह लोग नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं वहीं ग्रामीण मजदूरों के खाने के लाले पड़े हुए हैं तों ग्राम प्रधान की जगह सचिव साहब खुद जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मजदूरों नंदू पुत्र राधे, किशन नाथ पुत्र मथुरा, बृजेश पुत्र घनश्याम, लाखन सिंह पुत्र जगदीश, ने आरोप लगाया की सचिव साहब ने हम लोगो से मजदूरी करवा तीन सीसी डलवाई जिसमें 1 सीसी का भुगतान किया गया दो सीसी निर्माण होने के बाद अभी तक कई महीनों से भुगतान मजदूरों को नहीं किया गया मामला है मौदहा विकासखंड भकसवा (पाटन पुर) का वहीं  वर्तमान में ग्राम पंचायत पाटन पुर मे खड़ंजा 50 मीटर कार्य  किया जा रहा है । हन्नू प्रजापति के दरवाजे से तालाब के पार में बरगद की ओर खरंजा निर्माण हुआ है जिसमे ईटा इत्यादि घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया और खड़ंजा निर्माण में डस्ट का भरपूर प्रयोग किया गया वही ईंटा इतनी घटिया क्वालिटी काहे की पहले से ही एक ईंटा के कई टुकड़े नजर आते हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है सचिव साहब निजी का कंट्रक्शन अपने भाई के नाम चला रहे हैं जिसमें वह फर्जी बिलों के भुगतान कर फर्जीवाड़ा करते हुए लाखों के भुगतान बिना कार्यों के ही करवा डालें और जब कुछ लोगों ने इनके शंकर कंट्रक्शन की जानकारी लेनी चाही तो इस फर्म का कहीं कोई अता पता नहीं है। और सचिव इस बात की जानकारी देने से हमेशा कतराते रहते हैं।


 

 



 



No comments:

Post a Comment