Wednesday, June 17, 2020

लोकल ट्रेने शुरू होगी, सिर्फ आपातकाल सेवाओ मे कार्यरत कर्मियों के लिए

कोलकाता : कोरोना के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद, कुछ लोकल ट्रेनें आज से में चलने लगी। हालांकि, यह ट्रेन सेवा केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए शुरू की जा रही है। बाकी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। बीती रात वेस्टर्न रेलवे की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। पश्चिम रेलवे ने कुछ उप-शहरी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है । हालांकि, केवल आपातकालीन सेवा के कर्मचारी ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं। यह ट्रेन कुछ नियमों और स्वच्छता नियमों के अनुसार चलेगी। राज्य सरकार द्वारा दी गई श्रमिकों की सूची के अलावा, कोई और ट्रेन पर जोर नहीं दे सकता है। ट्रेन सेवा हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी।


No comments:

Post a Comment