पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। कभी कभीं इंसान इतनी अजीब हरकत कर गुज़रता है जिसे देखने के बाद इस बात पर गुस्सा आता है कि वो इंसान क्यों बना जिसमे दया ही नही होती ऐसी ही एक घटना देखिए इस फीमेल स्ट्रीट डॉग को किसी असामाजिक तत्व ने थाना ठाकुर गंज के अन्तर्गत इसकी आंख में ईंटा मार कर घायल कर दिया था। जिससे इसकी एक आंख बाहर निकल आयी थी और यह दर्द से परेशान होकर इधर उधर भाग रही थी।
तभी कुछ लोगो की निगाह इसपे पड़ी और उन्होंने इसके दर्द को महसूस कर इसका इलाज कराया उनका कहना था कि उन्हें गौ रक्षक मनीष श्रीवास्तव से काफी प्रेरणा मिली है हमने इस जानवर को जब देखा तो ये तड़प रही थी तब इसको घंटा घर चौक मे वेटरन डाक्टर धीरज की क्लीनिक पर ले जा कर इसका सफल आपरेशन करवाया और अब यह ठीक है ।
इस नेक काम मे मुख्य रूप से मदद करने वालों में आलोक लोधी, कमल मिश्रा, दुर्गेश जायसवाल, अजय यादव लाला बाग, दुलारे राजपूत ,राम पंडित ,शीतल रावत विनीत लोधी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment