पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
चौक लखनऊ।राजधानी लखनऊ के थाना बाजार खाला के कटरा निवासी अंशुल सोनी को ये अनुमान भी होगा कि मामूली सी बात पर उनका पड़ोसी हसनैन उन्हें जान से मारने की कोशिश करेगा मगर सच्चाई यही है अंशुल सोनी को उसके पड़ोसी हसनैन ने मामूली से पतंग को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से गोद डाला।पीड़ित अंशुल सोनी ने बताया कि जब हसनैन का उसके साथ पतंग को लेकर विवाद हुआ तो उस वक़्त हसनैन की जेब मे एक धारदार चाकू भी था उसने उसी चाकू से अंशुल सोनी की पीठ पर तीन चार वार किए भीड़ इकट्ठा होने पर हसनैन वहां से निकल तो गया लेकिन जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दे डाली जिससे अंशुल और उसका परिवार सहमा हुआ है।पूरा मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है आरोपी हसनैन पर आईपीसी की धारा 324,504 और 506 के तहत मुकदमा थाना बाजार खाला में पंजीकृत कर पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment