Wednesday, June 3, 2020

कोठी में 3 केस निकलने से प्रशासन में मचा हड़कंप






*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*

 बाराबंकी:विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन गांव पहुंचकर गांव की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सील कर दिया  और सभी कोरोना संक्रमित को हिंद अस्पताल भेजा गया   संपर्क में आए 22 लोगों को  होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए 

सिद्धौर ब्लाक के अंतर्गत कोठी ग्राम पंचायत में 28 मई को पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला कोठी मैं 32 लोगों की कोरोना  जांच के सैंपल भेजे गए थे जिसमें तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना संक्रमित  को इलाज के लिए हिंद अस्पताल ले गई और रात में ही मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ योगेंद्र कुमार  ने हॉटस्पॉट  घोषित कर अग्निशमन की गाड़ी से सैनिटाइज किया गया ग्राम पंचायत कोठी में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोगों को आज  सैंपल लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए इसके अलावा  बक्सावा गांव में भी कोरोना संक्रमित  के आए संपर्क में आए 9 लोगों  के सैंपल लेने के बाद  सभी को होम कारण टीम के आदेश दिए गए हैं  संगौर सैयद  खा में भी कोरोना संक्रमित  के संपर्क में आए 8 लोगों की जांच कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए  इसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत  मन सारा मजरे वाली  नगर में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है लेकिन यह  व्यक्ति सूरत से आने के बाद गांव नहीं आया था पोखरा में ही मौजूद था जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस गांव में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्रशासन द्वारा घोषित अभी तक किसी गांव में होम डिलीवरी की व्यवस्था नहीं कराई गई है

चिकित्सा प्रभारी सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह ने बताया करो ना संक्रमित लोगों के  संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच सैंपल जिले से आई टीम द्वारा लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मंगलवार को  सिद्धौर ब्लाक में 45 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल भेजे जाएंगे जिले से टीम पहुंच चुकी है और जांच कर रही है


 

 



 



No comments:

Post a Comment