दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।
प्रतापगढ। राजगढ़।। विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से निपटने व अपनी जान को बिना परवाह किए दिन रात समाज व आम जनमानस के हित में इस महामारी के फैलने से बचाव , एवं जागरूकता व पीड़ितों की तन मन व धन से जनपद ही नही अपितु पूरे राज्य के किसी भी जिले में जिसने भी अपनी पीड़ा गायत्री गंगा परिवार तक पहुँचायी व लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहते हुए जो सराहनीय कार्य किया उससे न केवल समाज के पीड़ित व जरूत मन्द लोगो की समय से परवाह किया,आपके परिवार द्वारा किया गया कार्य इस कोरोना जैसी महामारी के दौरान की गयी आपकी सहायता सराहनीय रही है आपका कार्य एक वीर योद्धा से कम नहीं है। उक्त बातें नेशनल यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने आनलाइन मोबाइल के दौरान कही। साथ ही कहा कि गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन राजगढ़ प्रतापगढ के एमडी प्रज्ञा कुमार सिंह समाज सेबी को कोरोना योद्धा सम्मान २०२० का सम्मान पत्र प्रदान कर हमारा संस्थान ऐसे समाज सेबी को सम्मानित करते हुऐ आहलादित है।जो कि केवल और केवल समाज के दबे कुचले व पीड़ितों के लिए सदैव चिंतित रहता है। ऐसे परिवार को सादर नमन।।
No comments:
Post a Comment