Thursday, June 4, 2020

कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किये गये नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र शुभम विजय




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव। प्रतापगढ़।।निफ्ट (नेशनल इन्स्ट्ीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) बंगलौर के छात्र शुभम विजय के नेतृत्व में टीम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न मोहल्लों व ग्रामसभाओं में जाकर लोगों को मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु समय-समय पर हाथ धुलने, घरों से बाहर निकलते समय मास्क या रूमाल, या गमछा का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। निफ्ट के छात्र शुभम विजय को नेशनल यूथ फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किये गये सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया है।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment