दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता
प्रतापगढ।
अंतू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजापुर रैनिया के नंदलालपुर के निवासी समाज सेवी उमेश वर्मा (युवा सपा नेता) कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किए गए । विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से निपटने व अपनी जान को बिना परवाह किए दिन - रात समाज व आम जनमानस के हित में इस महामारी के फैलने से बचाव , एवं जागरूकता व पीड़ितों की तन मन व धन से जनपद में लाभ पहुंचाया l उमेश कुमार वर्मा (युवा सपा नेता व समाज सेवी) हमेशा तत्पर रहते हुए जो सराहनीय कार्य किया उससे खुश होकर दैनिक अयोध्या टाइम्स इनको सम्मानित किया l तथा कहा कि ऐसे समाज सेबी को सम्मानित करते हुए खुशी है मुझे ।जो कि केवल और केवल समाज के दबे कुचले व पीड़ितों के लिए सदैव चिंतित रहता है l
No comments:
Post a Comment