पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
मौलाना यासूब अब्बास ने नाक्खास स्थित अवध पॉइंट पर जन्नतुल बकी की तामीर के लिए पांच लोगों में मातम कर किया एहतिजाज। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते मिर्जा मौलाना यासूब अब्बास ने कल ऑनलाइन एहतिजाज करने का किया था एलान। मौलाना हर साल जन्नतुल बकी के सिलसिले में शहीद स्मारक पर करते थे एहतिजाज ।
कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया।
सोशल डिस्टेंस के साथ 40 लोगो ने हाथों में ने तख्तियां लेकर सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद शान सुल्तान मुर्दाबाद रासोले खुदा की बेटी के दुश्मन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ।
मौलाना ने कहा सऊदी हुकूमत इस्लामिक देश नहीं बल्कि आतंकवादी देश है, वही मौलाना ने कहा और हम हुकूमत हिंदुस्तान से यह गुजारिश करते हैं के सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि वहां रसूल अल्लाह की बेटी की मज़ार तामीर हो सके।
No comments:
Post a Comment