सावधानी हटी कोरोना महामारी की दुर्घटना घटी -प्रथम अग्रवाल
कोरोना सकंट काल के बाद भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर ज्यादा ध्यान दे नागरिक ।
कोरोना महामारी के चलते जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है ,वही प्रथम अग्रवाल ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना से बचने के उपाय,सावधानी,हिदायते आपको विभिन माध्यमो से आपको सुनने को मिल रही है।
अब एटीएम को भी सुरक्षित रखना होगा। एटीएम पर कैश निकासी के लिए 24 घण्टे ग्राहकों का आना जाना रहता है।उन्हें कोरोना वायरस से महफूज रखने के लिए बैंको को एटीएम में प्रवेश से पूर्व हाथो को सैनिटीज़ कराने की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्ड को दी जाए । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प व मास्क के साथ एटीएम पर कैश ट्रांसक्शन के साथ प्रवेश दिया जाये। बैंको के साथ साथ ग्राहकों को भी जागरूक होना चाहये। बैंक या एटीएम में प्रवेश लेने के लिए ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। कुछ लापरवाह ग्राहकों को भी सख्ती के साथ जागरूक किया जाना चाहये । एटीएम में प्रवेश करने वालो ग्राहकों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए।
साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा और भी कई चीजें हैं, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, फिलहाल इससे बचाव का एकमात्र तरीका सावधानी रखना ही है। कोरोना के कई मामले ऐसे भी आए हैं जो एटीएम से पैसे निकालने के दौरान फैल गए,ऐसे में एटीएम के इस्तेमाल के समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें,अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें। एटीएम रूम में अगर कोई पहले से ही मौजूद है तो अंदर ना जाएं, जब तक वह व्यक्ति पैसे निकाल कर बाहर नहीं आ जाता, आप अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। अपने साथ टिश्यू लेकर ही घर से बाहर निकलें, एटीएम लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें,लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें। एटीएम चेम्बर में कुछ भी छूने से बचें, अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत टिशयू और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें क्योंकि वायरस किसी भी सतह पर हो सकता है। एटीएम लाइन में खड़े रहने के दौरान अगर कोई जान-पहचान का व्यक्ति मिल गया है तो उससे हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्ते करें। अगर आपको सर्दी- खांसी है तो बाहर बिल्कुल भी ना निकलें, अगर एटीएम में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें। इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को एटीएम के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें, इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है. टिश्यू को घर के बंद डस्टबिन में ही डालें। इस समय पूरी तरह से डिजिटल होना ही सही है, सारे पेमेंट और ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही करें, जितना हो सके कैश के लेन-देन से बचें।
No comments:
Post a Comment