दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय के पास एकत्रित हुए और लाक डाउन का पालन करते हुए जोरदार प्रदर्शन करने के बाद उप कृषि निदेशक नरेंद्र पाल 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पहचाने का जहां एक और किसान मौसम और सरकार की गलत नीतियों की वजह से पहले ही परेशान है और दिन प्रतिदिन कर्जदार होता चला जा रहा है उस पर कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में बीज विक्रेता खुलेआम किसानों के साथ लूट मचाए हुए हैं और घटिया बीच बेचकर किसानों के साथ मजाक कर रहे हैं उन्होंने कहा ग्राम चमरौआ के कई किसानों रामपुर मंडी समिति की मार्केट में स्थित एक विक्रेता से 5 किलो आरके कंपनी का कजरी वैरायटी का खरबूजे का बीज खरीदा था जिसमें काफी लागत लगाने के बाद भी फल नहीं आया जब किसान बीज विक्रेता के पास शिकायत लेकर गए तो विक्रेता किसानों से लड़ने को उतारू हो गया और कहा मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी अगर कृषि विभाग ने किसानों अब तो आज के हुए नुकसान की भरपाई बीज विक्रेता और कंपनी से नहीं कराई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चुप नहीं बैठेगी और उप कृषि निदेशक कार्यालय में बेमियादी धरना देगी साथ ही बीज विक्रेता की दुकान में तालाबंदी करके जगह-जगह कृषि विभाग के अधिकारियों के पुतले फूंकेगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नरगिस खान,जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान हफीज ,राहुल राजपूत,अहमद खान,जावेद खान, दानिश खान,शाकिर खान,मुर्तजा अली,इकरार हुसैन ,विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment