तिलोई/अमेठी आखिर कर साहब ने सुन ली ! मामला कोतवाली मोहनगंज ग्राम बेनीपुर मजरे विराज अमेठी का है दलित परिवार लगातार तीन दिनों से मोहनगंज कोतवाली के चक्कर लगा रहा था दबंग माफिया के विरुद्ध नहीं लिखी जा रही थी रिपोर्ट नहीं हो रही थी कार्यवाही उक्त मामले ट्विटर के माध्यम से उच्च अधिकारियों एवं माननीय मुख्य मन्त्री महोदय जी को अवगत करवाया गया! व दैनिक अयोध्या टाइम्स में प्रकाशित खबर गरीब की आवाज बनकर लगाई न्याय की गुहर किया पारदर्शित , तब कुम्भकर्णी नींद से जागी पुलिस महकमा ! मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों का करवाया मेडिकल , लिखी गई एफ आई आर इस प्रकार हुआ खबर का असर।
No comments:
Post a Comment