*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ की तैयारी में जुटे बाराबंकी के भगवा शेर कहे जाने वाले दिलीप कुमार दीपू आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वैभव मिश्रा केसरिया परिवार के संस्थापक हिन्दू रत्न श्री अतुल मिश्रा जी के अनमोदन से बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील के बनीकोडर ब्लॉक ग्राम सभा हकामी के रहने वाले दीपू दुबे को केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी न्यूक्ति किया गया जिसकी सूचना केसरिया परिवार के सदस्यों को मिलते ही दीपू दुबे जी को सभी ने फोन करके बधाई देने का सिलसिला जारी रहा हमारे संवाददाता से प्रदेश प्रभारी दीपू दुबे ने बताया कि मै CRPF का जवान हूँ मै भारत देश की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगता हूँ इस मात्र भूमि में न जाने कितने हमारे सैनिक शहीद हुए आज मै उन्ही के सपने को साकार करने के लिए देश की सुरछा में तैनात हूँ मै बचपन से ही हिन्दू विचारधारा के पुजारी रहे है हमे गर्व है कि हमे देश की रछा करने का सौभाग्य मिला है मय केसरिया हिन्दू वाहिनी के समस्त रास्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जो मुझे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी है व हमे समाज व प्रदेश के लिए हिन्दू धर्म के लिए बेहतर करंव का मौका दिया मय केसरिया परिवार का सदैव आभारी हूँ जय हिन्दू सनातन धर्म जय हिन्दू राष्ट्र जय केसरिया।।
No comments:
Post a Comment