Monday, June 1, 2020

केंद्र सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ । रविवार को केन्द्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला मंत्री जानकी प्रशाद विमल द्वारा उपजिलाधिकारी मलिहाबाद एवम् भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत थरी, मण्डल रहिमाबाद में 1000 ग्रामीणों में मास्क, सेनेटाइजर, एवम् साबुन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय मौर्य एवम् जिला कोसाध्यक्ष दयाराम कश्यप तथा मण्डल  रहिमाबाद वा मण्डल काकोरी के अध्यक्ष दीपक राज सिंह वा रविराज लोधी ,विधान सभा संयोजक मूलचंद यादव एवम् मण्डल माल के पूर्व अध्यक्ष रतीभान सिंह के साथ वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह बाबा ,अमरेन्द्र सिंह , शिवम सिंह मण्डल माल के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रजापति मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए  संपन्न हुआ ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment