कानपुर नगर, राष्ट्रीय महिला आयोजन ने एक्टिविस्ट उा0 नूतन ठाकुर द्वारा कानपुर संवासिनी केस में की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम कानपुर डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी को नोटिस जारी किया। आयोग की सदस्या कमलेश गौतम द्वारा कहा गया कि शिकायत में महिलाओं के अधिकार व गरिमामय जीवन के अधिकार के हनन की शिकायत है। आयोग ने 30 दिन में की जाने वाली कार्यवाई से अवगत कराने के निर्देश दिया। नूतन द्वारा शिकायत में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान रिट याचिका अपने सत्यंत विस्तृत आदेश में कोविड काल में बाल सुरक्षा गृहो हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे, वही संवासिनी गृह में 171 बच्चियां तथा 26 स्टाफ रखे गए थे जो निर्धारित संख्या से बहुत अधिक थे। इसी प्रकार 7 बच्चियां गर्भवती थी और लगभग 6 माह से वहां रह रहीं थी, इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई भी अपेक्षित ध्यान नही दिया गया। उन्होने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की खुली अवहेलना किये जाने के सम्बनध में अविलंब क्षतिपूर्ति एवं जांच कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment