संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर
जिला पंचायत की ओर से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में आधे से अधिक संख्या में दूसरे प्रांतों से आए प्रवासी कामगारों को नियोजित किया जाएगा। इस आशय का आदेश बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके पूर्व जिला पंचायत प्रशासन ने सरकार की मंशा के अनुरूप दूसरे प्रदेशों से आए कामगारों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए पंचायत में पंजीकृत सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि कराए जाने वाले सभी निर्माण कार्यो में क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को काम पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि जिले में होने वाले निर्माण कार्यो में प्रवासियों को नियोजित करने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment