Monday, June 1, 2020

झगड़े की सूचना पर गए हेडकांस्टेबल पर दबंगों ने किया हमला

हेडकांस्टेबल को बाइक से गिराकर चबाई ऊँगली
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

मैनपुरी हेडकांस्टेबल राजेश के साथ गया होमगार्ड किसी तरह उसको बचाकर लाया पुलिस ने घायल हेडकांस्टेबल का कराया मेडिकल तीन आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने आरोपियों पर की कड़ी कार्रवाई,गांव में दी दबिश दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर किया जानलेवा फायर,दो आरोपियों को तमंचे के साथ दबोचा धारा 307,332,353,324,326,323,504,506 में दर्ज हुआ मुकदमा किशनी थाना क्षेत्र के सलमानपुर का मामला

 

No comments:

Post a Comment