संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता
बाराबंकी - इन दिनों चर्चित में रहा कस्बा जैदपुर पर लग रहे आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस। जिसमे कई प्रभारियों का फेरबदल किया गया। कोतवाली जैदपुर प्रभारी अमरेश सिंह बघेल व अतिरिक्त प्रभारी धनन्जय सिंह का हुआ तबादला। बृहस्पतिवार को थाने में मौजूद दरोगा व कांस्टेबलों ने फूल माला पहनाकर विदा किया। तो वही सफदरगंज के थाना जैदपुर के नए प्रभारी के रूप में आये संदीप राय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सफदरगंज में थाना प्रभारी के रूप में रहे संदीप राय से क्षेत्र की जनता का
अच्छा लगाव रहा है। अपने कार्यो में कुशल नेतृत्व के रूप में जाने जाते है। नवागत थाना प्रभारी संदीप राय ने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। इसी बिंदु पर हम सभी कार्य कर रहे है।
No comments:
Post a Comment