Monday, June 8, 2020

होम क्वारेंटाइन मजदूरों को प्रशासन द्वारा बाटा गया राशन सामग्री का पैकेट

30 परिवारों में 58 लोगो को निगरानी समिति द्वारा पहुचाया राहत सामग्री के पैकेट

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए लॉक डाउन से लौट रहे हैं प्रवासी मजदूरों जो होम कोरेंटाइन किये गए है। प्रशासन द्वारा निगरानी समिति ने राशन सामग्री पैकेट दिया गया। जिसे लेकर निगरानी समिति द्वारा होम क्वारंटाइन के 30 परिवारों को इस पैकेट में 10 किलो आटा 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल,दो किलो चना दाल, एक लीटर रिफाइन तेल और मिर्च मसाले नमक दिया गया। जिसका वितरण नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अज़मत राहत व लेखपाल यूनियन के अध्यक्ष विनय प्रताप यादव की निगरानी में किया गया। वही वरिष्ठ लिपिक  अज़मत राहत ने लोगों से अपील करते हुए घर मे रहने की सलाह दी।वही विनय प्रताप यादव अध्यक्ष ने लोगों से सामाजिक दूरी रखने की अपील की। इस दौरान :-अज़मत राहत वरिष्ठ लिपिक, विनय प्रताप यादव (अध्यक्ष), सुम्मेर, विशाल ,राजा बाबू,दयानंद आदि टीम मौजूद रही।

 

No comments:

Post a Comment