*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*
असंद्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक गायब गाय की क्षत-विक्षत लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में दबिश देकर गौ मांस तथा खून से सने औजार बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के जरगावां गांव के निवासी जगदीश गौतम की गाय बीती रात दरवाजे पर खूंटे से बंधी थी। सोमवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो मौके पर गाय न पाकर वह उसकी खोजबीन में लग गया।इसी बीच उसे गांव के ही दिनेश के खेत में गाय पड़ी होने की जानकारी मिली।सूचना के आधार पर जब वह मौके पर पहुंचा तो खेत में गाय की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। जिसका सिर एवं धड़ अलग-अलग पड़ा था।मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना असंद्रा पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी करने के बाद खेत में पड़े अवशेष को ग्रामीणों के सहयोग से एक गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया।शक के आधार पर पुलिस ने जब गांव के ही मकबूल के मकान पर छापा मारा तो उसके यहां से करीब 20 किलो संदिग्ध मांस तथा खून लगे औजार भी बरामद हुए लेकिन मकबूल पुलिस के हाथ नहीं लगा।वह पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया था।इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment