Monday, June 1, 2020

एसपी द्वारा रामपुर शहर में चैकिंग के दौरान किये गये मास्क वितरित

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। भीड़भाड़ व अधिक आवागमन वाले स्थान रामपुर शहर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया व मास्क वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त बैंक चैकिंग भी की गयी तथा लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित किया गया। इसी दौरान भीड़-भाड़ वाली दुकानों, बाजार एवं बैंक इत्यादि में भी सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई।


No comments:

Post a Comment