Thursday, June 4, 2020

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज ने बिजली विभाग का किया पर्दाफाश




दैनिक अयोध्या टाइम्स

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज के संज्ञान में भवानीपुर पाल बस्ती के विद्युत कनेक्शन 1 किलो वाट के कनेक्शन धारी उपभोक्ता गण दिनांक 3 जून 2020 को जानकारी दिए की डेढ़ वर्ष पहले नई लाइट बनाई गयी थी जहां पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बैठाया गया था जिसमें लगभग 15 कनेक्शन धारी हैं। 1 सप्ताह तक लाइट मिली थी उसके बाद लाइट गड़बड़ हो गई जिसकी जानकारी कनेक्शन धारकों ने जे0ई0 देवघाट दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद फिटर बड़ोखर ने कनेक्शन धारियों से एक बार 2500 रुपया लिया गया एक बार ₹3000 रुपया लिया गया और एक बार ₹2000 रुपया लिया गया उसके बाद भी लाइट दुरुस्त नहीं की गई जब कनेक्शन धारक फिर से जे0ई0दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद से मुलाकात किये तब यह कहा जा रहा है कि ₹5000 खर्चा और देना होगा क्योंकि आगे भी खर्चा देना पड़ता है एसडीओ कोरांव, एक्सियन मेजा को भी खर्चा देना होता है जब तक पैसे नहीं मिलेंगे लाइट नहीं दुरुस्त की जाएगी। कनेक्शन धारी बिल्कुल हताश हो चुके हैं आपस में पैसे चंदे लगाकर तीन बार दिए अबकी बार वह लोग पैसे देने में असमर्थ है। एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कनेक्शन धारियों को आश्वासन दिये कि बहुत जल्द लाइट दुरुस्त करवा दी जाएगी तथा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही विभागीय कार्यवाही भी करवाई जाएगी।



 

 



 

No comments:

Post a Comment