Thursday, June 4, 2020

दुकानदार हो या वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहींएसडीएम




संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में उप जिलाधिकारी तिलोई श्री सुनील कुमार त्रिवेदी हुए सख्त , थाना मोहनगंज क्षेत्र , के  तिलोई , रास्तामऊ , मोहनगंज में निर्धारित दिन व समय की अहवेलना करने के मामले में 10 दुकानों को किया 30 जून तक के लिए सीज,15 वाहनों का हुआ चालान , बगैर मास्क के चलने वाले 25 लोगो पर की गई जुर्माने की कार्यवाही , रास्ते मे रुक रुक कर एसडीएम ने  मास्क लगाने को किया प्रेरित , उक्त कार्यवाही से दुकानदारो में मचा हड़कंप! एसडीएम व प्राभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव की संयुक्त टीम पुलिस दल बल के साथ पूरा दिन नियमों का पाठ पढ़ाते रहें न मानने वाले दोषियों को दण्डित करते रहें ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment