Wednesday, June 3, 2020

दो मोटर साइकिल की टक्कर से दोनों युवक की हालत गम्भीर






संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज रिपोर्टिंग चौकी शंकरगंज क्षेत्र के ग्राम अरियावां में आमने सामने की हुई दों मोटर साइकिल की टक्कर से दोनों मोटर साइकिल सवार की हालत गम्भीर ! दोनों को ग्राम प्रधान व क्षेत्रिय जनता की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई उपचार लाया गया सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति इन्हौना तो दुसरा खानापुर बन बताया जाता है।खबर लिखने तक की रिपोर्ट।


 

 



 



No comments:

Post a Comment