संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*
शहरी निर्धनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकरीबन दो हजार लाभार्थियों को आवास के लिए अंतिम किस्त जारी कर दी जाएगी। डूडा की ओर से इसके लिए तैयारियां की गई हैं।नगर पालिका परिषद सहित जिले की तीन नगर पंचायत में तकरीबन दो हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिनकी अंतिम किस्त लॉकडाउन के चलते सत्यापन व अन्य औपचारिकता पूरी न होने के चलते रुकी थी। अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया। इसके लिए धन जारी हो गया है। डूडा के जिला परियोजना निदेशक विमल मिश्रा ने बताया कि सर्वे पूरा कर एक सप्ताह में पात्रों को अवशेष धनराशि निर्गत कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment