Wednesday, June 3, 2020

देल्हूपुर चौकी इंचार्ज ने लगायी चौपाल सुनी समस्याएं




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

प्रतापगढ़।मान्धाता।। मान्धाता  थाना क्षेत्र के चंघईपुर ग्राम सभा स्थित राजनगर चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चौपाल का  आयोजन किया गया। जिसमे  चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने अपने दल बल तथा ग्रामीणों के साथ मिल कर कोरोना संक्रमित जैसे वायरस की जानकारी दिये तथा लोगों से आपस में भाई चारा रखने की अपील भी किये ।इसके साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुने और तुरंत निराकरण भी किये चौकी इंचार्ज ने इस बात का आश्वासन दिये की पुलिस आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी आप लोग सरकार के नियमों का पालन करें।  जिसमें ग्राम सभा के  प्रधान फरीद उद्दीन ने पुलिस विभाग तथा ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किये। चौपाल में सुनील कुमार राय, लालबहादुर  इन्द्रलाल सुभाष विश्वकर्मा प्रेम चंद्र विजय आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment