पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने एक वांछित अभियुक्त जेके राना उर्फ जितेन्द्र को राजस्थान से धर दबोचा । जितेन्द्र पहले 1 वर्ष से गैंगेस्टर के अपराध में लगातार फरार चल रहा था जिनको चौक पुलिस ने राजथान से दबोच कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
जितेन्द्र पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है आरोपी जे के राना उर्फ जितेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर 5 सितंबर 2017 को चौक के सर्राफा व्यपारी सोनी व उनके ड्रावर को निशाना बनाते हुए डकैती डाल कर 73 किलो चांदी की लूट की थी।
इस कामयाबी में लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश का बड़ा योगदान माना जा रहा है क्योंकि उनके आने के बाद से अपराधियों की धर पकड़ में काफी तेजी आई है।अपराधियों के बुलंद हौसले को गिराने में माहिर इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने 25 हजार के इनामी जेके राणा को गिरफ्तार कर ये साबित भी कर दिया है।
No comments:
Post a Comment