पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
कमिशनर पुलिस लखनऊ सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार, तेज़ तर्रार डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वा एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के आदेश पर एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सम्भाला मोर्चा। पश्चिम क्षेत्र में पॉलिगोन पुलिसिंग की शुरुआत करने के साथ एसपी ने पुलिस टीम को किया ब्रीफ। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने थाना वज़ीरगंज,थाना चौक क्षेत्र के बाद थाना ठाकुरनगंज में पुलिस टीम को किया ब्रीफ। ब्रीफिंग के साथ सिपाहियों को बताया गया उनके कार्य क्षेत्र का कार्य।अपराध पर नकेल कसने के लिए एसपी ने बेहतर पुलिसिंग वा जनता से बेहतर व्यवहार करने के दिये निर्देश। अपने कार्यक्षेत्र में आंख खोल कर हर समय चौकन्ना रहकर क्षेत्र में मुस्तैद रहने के दिये निर्देश। पोलिगोन की गाड़ियों में लगा होगा जीपीएस जिससे ली जाएगी उनकी लोकेशन। लोकेशन पर ना मिलने पर दर्ज होंगी पोलिगोन इंचार्ज पर रिपोर्ट। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा वा पुलिस टीम रही मौजूद।
No comments:
Post a Comment