आज दुनियाभर में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से लगातार बढ़ती जा रही है l सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को चेतावनी दिया कि यह महामारी अब बदतर होती जा रही है l सच है दोस्तों हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं ,जिस प्रकार से अपने देश की राजधानी दिल्ली की हालात बिल्कुल नाजुक दिन पर दिन होती जा रही है ,जो कि बहुत ही चिंता का विषय है l डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सोमवार को संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया है l जैसा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण होने की बात से इंकार किया तो वही दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का अब सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है l दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं सामुदायिक संक्रमण तब शुरू होता है जब हम यह पता ना कर पाए कि किसी व्यक्ति को किस से संक्रमण हुआ है , अगर मे इस चरण में पहुंच गया संक्रमण तो रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा l इसलिए आपसे मेरा अनुरोध है कि अपना और अपने परिवार के साथ- साथ पड़ोसियों का ख्याल जरूर रखें और साथ ही कोई भी वंचित तबका हो जिसको आप अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर सकते हैं तो करने का जरूर प्रयास करें l क्योंकि 1 दिन हम सब इसी मिट्टी में मिल जाएंगे कोई आगे कोई पीछे सब मिट्टी- मिट्टी हो जाएगा l
जैसा कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस पिछले दिन कहे की अब यूरोप में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन वैश्विक तौर पर स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रहे हैं l रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में से 9 दिन एक लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं l एक आंकड़े के मुताबिक रविवार को ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के 136,000 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं जो कि दुनिया भर में केवल 1 दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो कि बहुत ही डरावना है l आंकड़े के मुताबिक इसमें सबसे अधिक 75% केस 10 इन देशों में सामने आए हैं ,इसमें भी सबसे अधिक अमेरिका और दक्षिण एशिया से हैं l जैसा कि आप जानते हैं इस महामारी को लेकर अब अमेरिका में प्रदर्शन भी शुरू हो चुके हैं l पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायडय की मौत के बाद से महामारी के बीच लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं l वहीं डॉक्टर टेड्रोस ने सावधानी के साथ प्रदर्शन करने का अपील भी किया लेकिन इस अपील का असर कितना पड़ता है यह तो समय बताएगा l जैसा कि टेड्रोस ने कहा हैं कि डब्ल्यूएचओ पूरी तरह से समानता और नक्सलवाद के खिलाफ वैश्विक आंदोलन का समर्थन करता है l दोस्तों संविधान के अनुच्छेद 14 में सभी को बराबरी की बात कही गई है ,इसीलिए हम भी किसी भी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और दुनिया के सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि जितना संभव हो , दूसरों से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहे, साथ ही अपने हाथ को साफ करते रहें और खांसी आने पर फेस कवर के साथ-साथ अगर आप प्रदर्शन में शामिल होते हैं ,तो मास जरूर पहने और अगर आपकी तबीयत पहले से ही खराब है तो प्रदर्शन में कदापि ना जाएं घर पर ही रहे l जैसा कि हम देख रहे हैं कोरोना वायरस का एपिसेंटर पहले यूरोप था , लेकिन अब अमेरिका कोरोना वायरस का एपिसेटर बन गया है l दोस्तों आज सबसे ज्यादा केसो के मामले में दूसरे नंबर पर लैटिन अमेरिका का देश ब्राजील है, जहां सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद रूस, यूके और फिर भारत भी है अपना इस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली में लगातार नए-नए केसेस बढ़ते जा रहे हैं l दोस्तों चिंता बढ़ता जा रहा है l इसलिए भारत सरकार को राज्यों के साथ समन्वय बनाते हुए एक दूसरे का साथ देते हुए इस वैश्विक महामारी से इस वक्त लड़ने की जरूरत है l दोस्तों आज हम देख रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के मामले में जिस चीन के वुहान शहर से निकलकर यह वायरस आज पूरी दुनिया में आतंक फैला रहा है ,अब उसको भी पीछे छोड़ कर अपने देश के आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के कुल मामले आ गया है l आज जिस प्रकार से चीन के करोना केंद्र हुबे से काफी आगे महाराष्ट्र कोरोना वायरस के मामले में निकल चुका है उसी प्रकार से दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ रहे हैं l इसको देखते हुए बहुत ही चिंता का विषय है l दोस्तों आज दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में अपना भारत भी आ गया है आज भारत दुनिया में कोरोना से चौथा सबसे ज्यादा संक्रमित देश जल्द बनने की कगार पर पहुंचने वाला है अगर हमने वक्त रहते अपना और अपनों का ख्याल नहीं रखा और सरकार ने केंद्र और राज्य के साथ समन्वय नहीं बैठाया तो जिस प्रकार से आज अमेरिका ,ब्राजील ,रूस ,स्पेन ,ब्रिटेन के बाद करोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अपना भारत छठे स्थान पर है l और आंकड़ों के मुताबिक भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. बुधवार को अमेरिका और ब्राजील के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में ही आया है l भारत में एक्टिव केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है l आज दोस्तों आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त 1,33,000 से ज्यादा कोरोना के केस है l आज दुनिया मे भारत का चौथा स्थान है ,जहां फ़िलहाल सबसे ज्यादा करोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है l दोस्तों हमें अपने और अपनों का ध्यान रखने की जरूरत है l आज इस वैश्विक महामारी के कारण अर्थव्यवस्था तो चरमरा ही गई है, लेकिन कहते हैं कि अगर मानव बल रहा तो अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर आ जाएगी l इसलिए हमें वर्तमान में पूरी ताकत झोंकने की जरूरत है जिससे हमारा ,हमारे परिवार का और देश के साथ-साथ विश्व का मानव क्षमता बरकरार रहे l क्या आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हम अपने मानव को दांव पर लगा देंगे यह मेरा सवाल है आपसे ? आज शहरों द्वारा उपजी वैश्विक महामारी कुछ गांव में भी हॉटस्पॉट जैसे हालात बनती जा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? ध्यान से सोचो और आप देखो तो सबसे अधिक इस वैश्विक महामारी से परेशानी में है तो हमारा गरीब, प्रवासी मजदूर और मध्यम परिवार हैं जबकि बीमारी अपने देश में अमीरों द्वारा लाई गई है l
No comments:
Post a Comment