Monday, June 8, 2020

छुट्टी में अगर दुकान खुली तो सख्त कार्यवाही होगी- सीओ सिटी

*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*-सरकार द्वारा 8 जून से लाकडाउन मे छूट मिलने को लेकर नगर कोतवाली में जागरूकता के लिए व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सीओ सिटी सतीश चंद शुक्ला एवं नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान ने लोगों को बताया कि समस्त धार्मिक स्थल रेस्टोरेंट व्यापारिक दुकानें खोलने के लिए जो रोस्टर पहले से जारी था उसी के हिसाब से दुकानें खुलेंगी। धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग मास्क लगाकर प्रार्थना कर सकेंगे।धार्मिक स्थल में एक समय में 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। रोस्टर के हिसाब से सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग तरह की दुकान खुलती रहेंगी। रविवार को अवकाश के दिन अगर किसी दुकानदार ने दुकानें खोली तो उसके ऊपर मुकदमा लिखा जाएगा। महामारी में प्रशासन आपके साथ हैं इस मौके पर अलीमुद्दीन, बचन्नू , गोपाल जी सोनी, सरदार बल्देव सिंह, मनोज अग्रवाल के साथ व्यापारी रहे।

 

No comments:

Post a Comment