Tuesday, June 16, 2020

चौकी इंचार्ज ने एक दर्जन मोटरसाइकिल का किया चलाना




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी: सोमवार को  कस्बा सिद्धौर में चेकिंग अभियान चलाई गई चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा एक दर्जन मोटरसाइकिल का किया गया चालान व कस्बा सिद्धौर चौकी इंचार्ज के द्वारा लोगों को दी गई हिदायत कि बिना मार्क्स व बिना हेलमेट के गाड़ी मत चलाएं घर से बिना मार्क्स लगाए  बाहर ना निकले इस मौके पर सिद्धौर चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप सिंह शिवराम यादव ,शिवबरन शर्मा ,अमित , राजेश, संजीव, अभिमन्यु,आदि पुलिसकर्मी मौजूद दिखे व सो नंबर पुलिस मुस्तैद रही


 

 



 

No comments:

Post a Comment