Wednesday, June 17, 2020

चासनाला कोलियरी के मजदूरो की बनेगी हाजरी और मार्च से जून तक का वेतन भी मिलेगा

कुल्टी : लॉक डाउन के दौरान से ही हाज़री बनाने को लेकर चासनाला के मजदूर तृणमूल  नेता अरमान खान के नेतृत्व मे रामनगर कोलियरी  मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे, आखिरकार रामनगर कोलियरी के असिस्टेंस जनरल मैनेजर अनिल कुमार के साथ अरमान खान, बूढा खान, गणेश मंडल और मजदूरों की बैठक हुई। बैठक मे अनिल कुमार ने कहा कि चासनाला के कुल 55 मजदूरों का हाज़री बंगाल-झारखण्ड बॉर्डर बंद होने के वजह से नही हो पा रही थी, लेकिन अब उन्हें चासनाला हाज़री बनाने के लिए आने मे कोई परेशानी नही होगी, हम जिम्मेवारी लेते हैं एवं कल से ही इनलोगो की हाज़री चासनाला मे बनेगी और मार्च से जून तक की हाज़री मजदूरों को दी जाएगी। वहीं मोके पे टीएमसी के युवा नेता अरमान खान ने बताया कि मजदूरों के हक़ के लिए जो लड़ाई हमलोग तृणमूल के बैनर तले लड़े थे और अपने विधायक उज्जल चटर्जी के निर्देश का पालन कर रहे थे, आज हमारी जीत हुई है। इसके लिए हम सभी मजदूरों और अपने विधायक का शुक्रिया अदा करते है। वहीं बूढा खान ने बताया कि अरमान खान के नेतृत्व मे मजदूरों को लेकर जो लड़ाई लड़ी जा रही थी आज उसकी जीत हुई है, जो क अरमान खान और मजदूरों के सहयोग से जीती गयी है। 


No comments:

Post a Comment