संवाददाता - प्रभाकर तिवारी "सर्वेश" की स्पेशल कवरेज*
बाराबंकी- इतनी जल्दी तों कोई ससुराल से भी वापस नहीं आता जितनी जल्दी विद्युत विभाग हैदरगढ़ के उप खंड अधिकारी पीसी यादव (एसडीओ) अपना कार्यालय भवन बदल रहे हैं,
जी हा हम बात कर रहे हैं मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड के बाराबंकी जनपद में स्थापित उपखंड कार्यालय प्रभारी पीसी यादव (एसडीओ) के बारे में जिनका कार्यालय पहले जनपद के ही असंन्द्रा बाजार में स्थापित था, जो कि बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित है, करीब दस दिन पहले उप खंड अधिकारी पीसी यादव (एसडीओ)ने बिना किसी को कोई कारण बताए अपना कार्यालय देवीगंज स्थापित कर लिया, जिसकी सूचना क्षेत्र में प्रसारित नहीं की जैसे तैसे उपभोक्ताओं को देवीगंज कार्यालय का पता चलता उससे पहले ही मंगलवार को देवीगंज के भवन से कार्यालय का सामान निकाला जाने लगा तों लोगों की आंखें खुली रह गई जब कुछ लोगों ने पूछा कि यह सब क्या है तों जिम्मेदार लोग सटीक जबाब नहीं दे सकें और सिर्फ इतना बताया कि यह कार्यालय पुनः असंन्द्रा पहुंच रहा है, जिससे लोगों के कान खड़े हुए कि कुछ न कुछ जरूर गड़बड़ी हैं,
इस तरह से कार्यालय स्थान बदलना किसी बड़े कारनामे का इशारा है,
लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि बिना एग्रीमेंट साइन किए ही भवन बदला गया था और शायद भवन मालिक और एसडीओ के बीच डील फाइनल नहीं हों पाई और उपखंड अधिकारी पीसी यादव को मन माफिक लाभ नहीं मिला इसलिए कार्यालय पुनः असंन्द्रा स्थापित किया गया है,
यहां लाख टके का सवाल खड़ा होता है कि असंन्द्रा बाजार में जिस भवन में कार्यालय था क्या उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया था, तो देवीगंज आफिस पहुंचा और देवीगंज के भवन मालिक से बिना एग्रीमेंट के ही कार्यालय शिफ्ट किया गया यदि देवीगंज भवन मालिक से अनुबंध हुआ तों इतनी जल्दी खत्म कैसे हों गया,
कुछ भी हों इस कार्यालय भवन बदलने के खेल में आम उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हैं, और सरकार के दो महत्वपूर्ण दिन बर्बाद हुए जिसके सीधे तौर पर उपखंड अधिकारी पीसी यादव जिम्मेदार है,
विद्युत कनेक्शन से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु देवीगंज उपखंड कार्यालय खोजते खोजते आशुतोष व शुभम निराश होकर लौट गए बात चीत के दौरान दोनों लोगों ने बताया कि एसडीओ साहब की वजह से हमारा दिन चौपट हो गया है पूछ्ते पूछते देवीगंज कार्यालय आएं और यहा पर पता चला कि कार्यालय फिर असंन्द्रा पहुंच गया है अब फिर असंन्द्रा जाना पड़ेगा,
कुछ भी हो लेकिन एसडीओ पीसी यादव के इस कारनामे से उपभोक्ताओं में रोष है, और आएं दिन एसडीओ के तुगलकी फरमान से जन मानस पीड़ित रहता है, अब देखना है कि उपखंड कार्यालय असंन्द्रा में कितने दिन टिकता है या एसडीओ पीसी यादव के बादशाही रवैए का शिकार होकर कोई और हवेली की सैर करता है,
No comments:
Post a Comment