Tuesday, June 2, 2020

भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,भिड़े वर्तमान व पूर्व प्रधान

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


दिनदहाड़े फायरिंग से वर्तमान व पूर्व प्रधान घायल फायरिंग होने से मची भगदड़ , टीम ने जैसे तैसे बचाई अपनी जान बीडीओ बेबर व जेई आरईएस मौके का निरीक्षण करने गए थे गाव टीम के सामने ही होने लगी फायरिंग, टीम ने भागकर जैसे तैसे बचाई अपनी जान मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस को किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नही मिली कुर्रा थानां क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर का मामला

No comments:

Post a Comment