दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भारतीय किसान संघ के किसान कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे बरेली मुरादाबाद लोहापट्टी भोलानाथ पर चीन का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया संघ के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना मुर्दाबाद मुर्दाबाद हिंदी चीनी भाई भाई नहीं चलेगा नहीं चलेगा चीनी सामान हटाना है स्वदेशी अपनाना है भारतीय परचम लहराना है आदि नारों से उदघोष किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल ने कहा कि चीन ने कायरता का परिचय देते हुए धोखे से हमारे जवानों को शहीद किया है चीन शुरू से ही हमारे दुश्मन देशों में शुमार रहा है और उससे पूर्व में भी युद्ध हो चुका है हमारी सेना ने भी चीनी सेना का मुंहतोड़ जवाब देकर साबित किया है कि भारतीय सेना से लोहा लेना विश्व की किसी भी सेना में नहीं है। देश की पूर्व की सरकारों ने हिंदी चीनी भाई भाई कहकर और उससे समझौते कर देश को कमजोर करने का कार्य किया है हम सब भारतवासी एकजुट होकर संकल्प लें कि चीन के जितने भी इंटरनेट संबंधी उत्पाद एवं एप्स हैं सभी का तत्काल उपयोग बंद करें एवं उसके उत्पादों का अधिकतम विरोध कर स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें और स्वदेशी अपनाने पर बल दे। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर किसी उद्योगपति अथवा राजनेता का बेटा शहीद नहीं होता सभी किसान मजदूर परिवार से ही आते हैं ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने परिवार के लोगों के साथ पूरी तरह तैयार खड़े रहे देश का किसान सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवान के साथ खड़ा है हमारा दायित्व है कि हम सभी ऐसे समय में सारे मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं और स्वदेशी तकनीक स्वदेशी उत्पाद अपना कर रसायन मुक्त खेती का संकल्प लें और चीन की कंपनियों का पूर्णता बहिष्कार करें। इस दौरान मोहम्मद सफीन, रमेश गंगवार,कल्यान ठेकेदार,कृष्ण,मुरारी शर्मा,सोमपाल,हरिराम,जाकिर खान,राहिल,गुलाब राय आदि रहे।
No comments:
Post a Comment