Wednesday, June 3, 2020

भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी सरकार जो किसानों की जन समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है: नाजिश खान

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सम्माननीय राम कुमार वालिया पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता शमीम अहमद के दिशा निर्देश पर रामपुर के कांग्रेसी नेता हाजी नाजिश खान अपने निवास पर धरने पर बैठे । धरने पर बैठे रहने पर उन्होंने कहा कि आज मैं आप सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ कि आज केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी सरकार है जो किसानों की जन समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है हम निरंतर किसानों की समस्याओं को उठा रहे है तथा सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे है लेकिन सरकार निरंतर भेदभाव पूर्ण नीति पर कार्य कर रही है हाल ही में हमारे नेताओ ने भारत के प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर फिलहाल देश में कोरोना के चलते किसानों को आर्थिक पैकेज देने ,उनका बकाया का भुगतान तुरन्त कराये जाने ,उनका कर्ज माफ किये जाने ,तथा खाद के कट्टो एव कर्षि के यंत्रों से जी. एस.टी.हटाये जाने की मांग की थी । जिस पर आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया । भाजपा सरकार निरन्तर देश के अन्नदाता किसानों का शोषण कर रही है इसमें प्रदेश की योगी सरकार भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रही है । हमें अफसोस हैं कि हम लगातार सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं की तरफ अकर्षित कर रहे परन्तु हमें यह कह दिया है कि किसानों को कोई पीड़ा नही आप किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रहे है ।मेरी आप सभी किसानों व किसानों से जुडे सभी लोगो से आग्रह है कि आप भी अपने स्तर से इस मांग को उठाये और अपने आवासों पर ही इन मांगों को लेकर सांकेतिक धरने पर बैठे ।

No comments:

Post a Comment