पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल। डॉ सुश्रुत यादव मण्डल अध्यक्ष ने दिनांक 31 मई को विधानसभा करहल के ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से चार बच्चे सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment