पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल में बेसिक डिजीमेन्टर्स करहल के समूह पर "दीक्षा एप्प " से सम्बन्धित वेबिनार का आयोजन किया गया ।वेबिनार का शुभारम्भ राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
एक्सपर्ट शशांक भारद्वाज ने बहुत ही सरलता और PPT के माध्यम से दीक्षा एप्प डाउनलोड करने की जानकारी दी।साथ ही अध्यापकों को उस पर चलने वाले प्रशिक्षणों में किस प्रकार से प्रतिभाग कर सकते हैं को बहुत ही सरलतापूर्वक अवगत कराया।
वेबिनार में सुनील यादव , समीक्षा जैन , नीलम जैन , शैलजा राठौर ,चन्द्रवीर सिंह , योगेश सिंह एवं अनेक शिक्षकों द्वारा भी दीक्षा एप्प में आ रही समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।
मनोज कुमारी मैम ने 'द टीचर्स एप्प ' के बारे में जानकारी दी कि इस एप्प को डाउनलोड कर भी शिक्षकों का प्रशिक्षण लिया जा सकता है।
रश्मि द्वारा ICT के राज्य स्तरीय वेबिनार प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सभी शिक्षकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
ARP सतेन्द्र प्रताप द्वारा " मेरी उड़ान " प्रतियोगिता के विषय में भी जानकारी दी गई।
अन्त में दीपक दीक्षित द्वारा वेबिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही वेबिनार में और भी अध्यापकों को जोड़ने हेतु प्रयास के लिए कहा।
आज की वेविनार में कुल ३८ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।वेबिनार का कुशल संचालन शशिकान्त दीक्षित द्वारा किया गया। वेविनार का तकनीकी संचालन प्रवीन कुमार व विपिन भदौरिया के कुशल निर्देशन में हुआ ।
No comments:
Post a Comment